जदयू मीडिया प्रभारी बने विवेकानंद चौधरी

नईदिल्ली-

मीडिया से मीडिया प्रबंधन में आए वरिष्ठ पत्रकार विवेकानंद चौधरी को जनता दल (यूनाइटेड) दिल्ली प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। जंतर मंतर स्थित जदयू कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया प्रभारी विवेकानंद चौधरी ने कहा कि दिल्ली में जदयू को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

विवेकानंद चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है उससे वे प्रभावित हुए हैं। इसलिए जदयू में शामिल हुए हैं। गौरतलब है कि विवेकानंद चौधरी क्राइम रिपोर्टिंग का जबरदस्त अनुभव है वे करीब 20 वर्षों से विभिन्न अखबारों में लगातार रिपोर्टिंग करते रहे हैं। अभी विवेकानंद चौधरी पुलिस पोस्ट डॉट इन के संपादक हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*