नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने कुख्यात अपराधी विकास उर्फ आलू उर्फ जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। टिल्लू गिरोह का शॉर्प शूटर अलीपर निवासी विकास राजधानी में पिछले कई माह से आतंक का पर्याय बना हुआ था। ऐसे में इसकी गिरफ्तारी निःसंदेह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा के निर्देशन तथा सब इंस्पेक्टर सचिन मान के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम ने विकास को एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस टीम में ASI जगदीश, ASI देवेंद्र, ASI नाहर सिंह, ASI संक्षेप व कांस्टेबल नरेंद्र शामिल थे। इसकी गिरफ्तारी से तीन सनसनीखेज वारदातों का खुलासा हुआ है, जिसमें एक हत्या और दो हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं। पूछताछ में पता चला है कि इसकी योजना प्रतिद्वंदी गिरोह के सरगना व दिल्ली के कुख्यात अपराधी गोगी की हत्या करने की थी। लेकिन उससे पहले ही इसे धर लिया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि टिल्लू गिरोह व गोगी गिरोह के बीच इलाके में वर्चस्व को लेकर लंबे समय से आपसी प्रतिद्वंदिता है, जिसमे इनके बीच कई बार खून खराबा हो चुके हैं। विकास ने कुछ माह पहले ही अलीपुर के बकौली इलाके में गोगी गिरोह से जुड़े अंकित नामक एक युवक की हत्या कर दी थी।
Leave a Reply