डीपी के चार आईपीएस अधिकारी दिल्ली से Relieved

नई दिल्ली। राजधानी में तैनात दिल्ली पुलिस के चार आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली से बाहर भेजे जाने की खबर है। इनमे दो स्पेशल CP बालाजी श्रीवास्तव और एसबीके सिंह तथा दो जॉइंट CP संजय कुमार व सुरेन्द्र सिंह यादव के नाम शामिल हैं।

खबर के अनुसार MHA के आदेश पर AGMUT कैडर के उपरोक्त चारो आईपीएस अधिकारियों को आज दिल्ली से Relieved भी कर दिया गया।

MHA द्वारा जारी आदेश के तहत 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव को मिजोरम भेजा गया है। यह दिल्ली में Spl. C.P/EOW के पद पर कार्यरत थे। इसी तरह दिल्ली में Spl. C.P./L@O (नार्थ) के पद पर कार्यरत एसबीके सिंह का तबादला अरुणाचल प्रदेश किया गया है। जबकि दिल्ली में जॉइंट C.P./Ops. के पद पर तैनात 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार को A@NI भेजा गया है। वहीं, 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेन्द्र सिंह यादव पांडिचेरी भेजे गए हैं। यह दिल्ली में जॉइंट C.P./A.P. के पद पर कार्यरत थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*