नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त शातिर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ, तस्करी में इस्तेमाल वाहन की बरामदगी भी हुई है।
यह कामयाबी मिली है, अलीपुर सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के मार्गदर्शन, अलीपुर थाने के SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार के निर्देशन तथा हेड कांस्टेबल सुरजवीर के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में कांस्टेबल योगेश, अनिल और सूरज डोगरा शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान 39 वर्षीय अरविंद कुमार, पुत्र अयोध्या प्रसाद, निवासी AG-565ए, शालीमार बाग, दिल्ली के रूप में हुई है।
पकड़े गए उपर्युक्त तस्कर से अवैध शराब की 130 कार्टून की बरामदगी हुई है, जिसमे 65 सौ क्वार्टर थे।
पकड़े गए अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, लंबी है। इसके खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।