नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने देश के विभिन्न इलाकों में नक्सलियों व छोटे से बड़े गैंगस्टर्स को अवैध हथियार/गोला बारूद की सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय शातिर हथियार सप्लायर राम कृष्ण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए खतरनाक अपराधी से पांच अत्याधुनिक पिस्टल व 200 जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन, स्पेशल सेल (NDR) के ACP ललित मोहन नेगी व ACP ह्रदय भूषण के संयुक्त निर्देशन तथा इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।
पकड़े गए अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार/गोला बारूद सप्लायर की पहचान 58 वर्षीय राम कृष्ण सिंह उर्फ मास्टर, पुत्र स्वर्गीय श्री राम सुहाग सिंह, मूल निवासी वार्ड नंबर 2, शाहपुर, जिला भोजपुर (बिहार) के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।