
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जोधपुर में सर्जिकल स्ट्राइक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। पाकिस्तान पर सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल बाद सेना सर्जिकल स्ट्राइक पर देश में चार जगह यह प्रदर्शनी लगा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद मोदी युद्ध स्मारक पर जाकर जाबाज शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे।
एशिया के सबसे बड़े डिफेन्स बेस से पीएम मोदी दुश्मन देशों को बड़ा संदेश देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9 बजे से 3 बजे तक जोधपुर के तीनों सेनाओं के साथ जॉइंट कॉन्फ्रेंस में सम्बोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी जोधपुर के कोणार्क कोर में सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर शौर्य पराक्रम पर्व का उद्घाटन करेंगे।
Leave a Reply