
नई दिल्ली : सोशल साइट्स पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे एक युवक एक युवती को बेरहमी से पीट रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों की नाराजगी स्वाभाविक है। चर्चा के अनुसार घटना राजधानी दिल्ली के तिलक नगर इलाके की कहीं की है। चर्चा के अनुसार हैवान युवक एक पुलिस अधिकारी का बेटा है। हांलाकि बहरहाल इस बात की पुष्टि नही हुई है, कि यह आरोपी युवक तिलक नगर का है या उसका पिता पुलिस अधिकारी है।
घटना को लेकर लोगों में नाराज़गी देखने को मिल रही है। साथ हीं लोग आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग कर रहे हैं।
वीडियो में एक कार्यालय में एक युवक एक युवती की पिटाई कर रहा है। गालियां दे रहा है। जबकि वीडियो बनाने वाला युवक लगातार आरोपी युवक को ऐसा नहीं करने के लिए कहता है। वह बार-बार आरोपी का नाम लेता है। जिसके मुताबिक उसका नाम रोहित है। चर्चा के अनुसार रोहित तिलक नगर स्थित राम नगर का रहने वाला है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर वीडियो में दिख रही पीड़िता की पहचान करने में जुटी है।
Leave a Reply