नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के दक्षिण पूर्व इलाके में सक्रिय शातिर लुटेरा नाज़िम खान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से कंट्री मेड पिस्टल व जिंदा कारतूस की बरामदगी के साथ, इससे कुछ मामले के खुलासे की भी खबर है।
यह कामयाबी मिली है, जामिया नगर थाने के SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार के निर्देशन तथा सब इंस्पेक्टर रोहित चहर के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार कांस्टेबल धर्मवीर सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस टीम ने इस खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़ा गया शातिर अपराधी 22 वर्षीय नाज़िम खान, पुत्र मुन्ने खान, निवासी जोगबाई एक्सटेंशन, थाना जामिया नगर (दिल्ली), वही आरोपी है जिसने हाल में एक गवाह को मुकदमा वापस लेने के लिये तमंचे की नोक पर उसे धमकाया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।