शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले स्कूलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष एजुकेशन टूडे द्वारा इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड समारोह का आयोजन किया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान देने वाले देश भर के स्कूलों व शिक्षण संस्थानों को सर्वे के आधार पर अवार्ड के लिए चुन कर पुरस्कृत किया जाता है।
शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव करने के कारण खास पहचान बनाने वाले दिल्ली के मुनि इंटरनेशनल स्कूल को वर्ष-2017-18 के बेगलूरू में 9 दिसंबर को आयोजित समारोह के दौरान इंडियाज़ बेस्ट स्कूल जूरी चॉइस अवार्ड से नवाजा गया।
आवार्ड समारोह के दौरान यह अवार्ड मुनि इंटरनेशनल स्कूल प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, स्कूल प्रशासनिक अधिकारी आशा सिंह तथा मुनि इंटरनेशनल स्कूल (सूरत) के अध्यक्ष घनश्याम पटेल द्वारा संयुक्त रूप से ग्रहण किया गया।
Leave a Reply