
नई दिल्ली। आई पी स्टेट थाना क्षेत्र स्थित एलएनजेपी अस्पताल से इलाज के लाये गये एक कैदी के फरार हो जाने की खबर है। घटना सोमवार की सुबह सवा 11 बजे की है। दिल्ली पुलिस की कई टीम उसकी तलाश में लग गई है। खबर लिखी जाने तक आरोपी का कोई सुराग नही मिला था।
फरार कैदी संदीप उर्फ संजय उर्फ ढिल्लू हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित जसोड़ खेड़ी का रहने वाला बताया जाता है। खबर के अनुसार इसका ताल्लुक नीरज बवानिया गिरोह से है।
सूत्र के अनुसार आरोपी संदीप हरियाणा के एक एक हत्या के मामले में मण्डोली जेल में बंद था। आज यानी सोमवार की दोपहर दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन के पुलिसकर्मी चिकित्सा के लिए इसे LNJP अस्पताल लेकर आये थे, जहां पहले से घात लगाए इसके साथियों ने पुलिस कर्मियों पर पहले मिर्च पाउडर फेका। फिर फायरिंग करते हुए पुलिस हिरासत से इसे भगा ले गए थे।
Leave a Reply