दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों राजधानी के सराय काले खान इलाके से ट्रक सहित 27 टन बासमती चावल की लूट का खुलासा कर दिया है। मामले में लूट के मास्टरमाइंड अब्दुल उर्फ शन्नू व गिरोह के रिसीवर श्याम बहादुर उर्फ भोला ठाकुर की गिरफ्तारी हुई है। इनसे लूटी गई ट्रक सहित खाली कंटेनर, 25.5 टन बासमती चावल, वारदात में इस्तेमाल सफेद कलर की एक हुंडई एसेंट कार व तीन मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ कुछ मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, लाजपत नगर सब डिवीजन के ACP मनोज सिन्हा के निर्देशन व सनलाइट कॉलोनी थाने के SHO इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सनलाइट पुलिस कॉलोनी थाने के अधीन पुलिस पोस्ट सराय काले खान के प्रभारी तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा, कई सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार, जांबाज हेड कांस्टेबल अभिलाष व कांस्टेबल सतीश शामिल थे। पुलिस टीम ने इस मामले का खुलासा किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान गिरोह सरगना शातिर अन्तर्राज्यीय ट्रक लुटेरा 26 वर्षीय अब्दुल उर्फ शन्नू, पुत्र नवी हसन, निवासी गांव जरेठा, थाना ज़रीफ़ नगर, जिला बदायूं (उत्तरप्रदेश) और गिरोह के रिसीवर श्याम बहादुर उर्फ भोला ठाकुर, पुत्र रणवीर सिंह, निवासी गांव वीरपुर, थाना गभाना, जिला अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।
बता दें कि खतरनाक अन्तर्राज्यीय ट्रक लुटेरा अब्दुल उर्फ शन्नू पर ट्रक लूट के करीब आधा दर्जन मुकदमे पहले से विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।