दिल्ली: ATM तोड़कर पैसे निकालने के 12 मामलों में संलिप्त शातिर अन्तर्राज्यीय लुटेरा वकील धरा गया, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिव कुमार हूण की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में एटीएम तोड़कर पैसे निकालने के 12 मामलों में वांछित ‘मेवाती गैंग’ से संबद्ध अन्तर्राज्यीय खूंखार लुटेरा वकील को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व एक पल्सर बाइक की बरामदगी के साथ, इससे कई मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (दक्षिणी रेंज) के ACP अतर सिंह के निर्देशन व जांबाज इंस्पेक्टर शिव कुमार हूण के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।

इंस्पेक्टर शिव कुमार हूण (कुशल नेतृत्व)

बता दें कि बसंत विहार स्थित नेल्सन मंडेला रोड से पकड़ें गए खतरनाक अपराधी 33 वर्षीय वकील, निवासी गांव सुंध, थाना तौरु, जिला नूह (हरियाणा) के खिलाफ दिल्ली सहित निकटवर्ती राज्यों के विभिन्न थानों में करीब 30 संगीन मामले पहले से दर्ज हैं।