नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर रैंक के तीन अधिकारियों के तबादले की खबर है। बता दें कि यह तीनों अधिकारी इस समय SHO के पद पर कार्यरत थे।
विवरण :
1, मुंडका थाने में SHO के पद पर कार्यरत 96 बैच के इंस्पेक्टर संजय कुमार का तबादला सिक्योरिटी में किया गया है।
2, मॉडल टाउन थाने के SHO सतीश कुमार का तबादला राष्ट्रपति भवन में किया गया है। यह 94 बैच के इंस्पेक्टर हैं।
डिफेंस कॉलोनी थाने में SHO के पद पर कार्यरत 95 बैच के इंस्पेक्टर विजय कुमार का तबादला 7th Bn DAP में किया गया है।
Leave a Reply