नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी कर, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के भोले-भाले लोगों की जेब पर डाका डालने वाले अन्तर्राज्यीय इनामी ठग ‘आर्य दंपत्ति’ को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (सेंट्रल) के ACP राकेश कुमार शर्मा के निर्देशन तथा कई सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके इंस्पेक्टर राजीव कक्कड़ के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर पंकज बालियान, थानेदार अजय कुमार, ऋषि, भोलानाथ, राजेश व डेजी डागर शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
धोखाधड़ी से राजस्थान व दिल्ली में आतंक का पर्याय बन चुके धरे गए अन्तर्राज्यीय शातिर इनामी ठग दंपत्ति की पहचान 52 वर्षीय सत्येंद्र आर्य उर्फ सत्य प्रकाश भारद्वाज उर्फ सत्येंद्र शाह व इस आरोपी की पत्नी 44 वर्षीया सुमन आर्या के रूप में हुई है।
बता दें कि इनमे गिरोह के मास्टरमाइंड सत्येंद्र आर्या के खिलाफ दिल्ली व राजस्थान के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के करीब दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं।
खबर के अनुसार घोषित अपराधी इस दंपत्ति की गिरफ्तारी पर प्रत्येक के ऊपर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित था।
पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा यह दंपत्ति टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी सहित अन्य योजनाओं में निवेश के नाम पर अपने शिकार को पहले आकर्षक सब्जबाग दिखाकर रकम वसूलता। फिर फरार हो जाता था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।