नई दिल्ली। सावधान! दिल्ली में घूम रहे, नकाबपोश लुटेरे। इनके निशाने पर हैं, राह चलते व्यावसायिक वर्ग। यह दबाव बनाने के लिये शिकार की पहले पिटाई करते। फिर लूट लेते, कीमती सामान। ताज़ा घटना प्रशांत विहार इलाके की है, जहां एक व्यवसायी बने, इस गिरोह के शिकार। लुटेरों ने लूट का विरोध करने पर पहले व्यवसायी के साथ मारपीट की। फिर लूट ले गए, नकदी व कार।
खबर के अनुसार प्रशांत विहार थाना अंतर्गत रोहिणी सेक्टर 11 के पॉकेट बी/8 में 38 वर्षीय व्यवसायी पवन तायल की किरायना दुकान है। यह शनिवार की रात किरायना दुकान बंद कर, अपनी वेगन आर कार से घर के लिए निकले, उसी दौरान तकरीबन 500 मीटर आगे बढ़ने पर एनडीपीएल ऑफिस के सामने सफेद रंग की एक कार अचानक इनकी कार के सामने आकर खड़ी हो गयी। इस वजह से पवन को अपनी कार रोकनी पड़ी। इस अप्रत्याशित घटना से अनजान पवन कुछ समझ पाते, इससे पहले ही तीन नकाबपोश बदमाशों ने लोहे की रॉड से फ्रंट ग्लास तोड़कर व्यापारी पवन को कार से बाहर निकाल लिया। पवन ने हल्का विरोध जताया, तो बदमाशों ने इनके साथ मारपीट की। फिर बदमाश इनकी कार और कार में रखे तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की नकदी लूटकर मौके से फरार हो गए थे। बदमाशों के भागने के बाद पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी। बहरहाल प्रशांत विहार थाने की पुलिस ने पीड़ित पवन के बयान पर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही लूटी गई कार को जापानी पार्क के पास से तड़के बरामद भी कर लिया। लेकिन अबतक नही लुटेरों का कोई सुराग मिला, और न कैश की बरामदगी हो पाई है। प्रशांत विहार थाने की पुलिस जांच के दौरान मौके व आसपास लगे CCTV कैमरों की पड़ताल के साथ अन्य संभावित नजरिये से आरोपियों के बारे में सुराग तलाशने में जुटी है। लेकिन घटना का रहस्य अबतक बना हुआ है। वही मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इलाके में बढ़ते अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस के आलाधिकारीयो से गुहार लगाने की बात कही है।
Leave a Reply