
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्र की टीम ने एसीपी आर.के.ओझा व डीसीपी जॉय टिर्की के निर्देशन में बुराड़ी के पास 700 किलो डोडा पोस्त मादक पदार्थ के साथ ट्रक पकड़ा है।
गिरफ्त में आये इस अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरोह के खुलासे से राजधानी के नशा कारोबारियों में दशहत का माहौल साफ देखा जा सकता है। मामले में कुछ अन्य गिरफ्तारियां हो सकती हैं, ऐसी चर्चा है।
बरामद जब्त डोडा पोस्त ट्रक में बोरियों में भर कर व 108 वाशिंग मशीन के बीच छिपा कर मध्यप्रदेश से लाया गया था।
जब्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग 30 लाख रुपये हैं, ऐसी जानकारी सामने आ रही है।
मामले में पुलिस टीम के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी क्रमशः दिल्ली, हरियाणा व मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किए गए हैं।
निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

Leave a Reply