नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में एसीपी और इंस्पेक्टर रैंक के कई अधिकारी इधर से उधर हुए हैं।
1, Pulzela piyush nirakar को एसीपी सराय रोहिला बनाया गया है।
2, Ms. Niyati Mittal एसीपी सराय रोहिला थीं। इन्हें एसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी मिली है।
3, संजय दत्त- To hold current duty charge of एसीपी स्पेशल सेल।
4, Ps सब्जी मंडी के SHO रणबीर सिंह को प्रमोशन के बाद एसीपी ऑपरेशन सेल, शाहदरा की जिम्मेदारी मिली है।
5, इंस्पेक्टर प्रेम सिंह नेगी Ps गाजीपुर के SHO बनाये गए हैं।
6, इंस्पेक्टर अमर सिंह को DAP के सातवीं बटालियन में भेजा गया है।
7, इंस्पेक्टर समीर श्रीवास्तव को SHO दिल्ली कैंट बनाया गया है।
इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी अब SHO Ps मानसरोवर पार्क होंगे।
8, Ps मानसरोवर पार्क के SHO चंद्रभान सिंह को स्पेशल ब्रांच में भेजा गया है।
9, दीपक कुमार Ps रूपनगर के SHO बनाये गये हैं।
10, राम निवास अबतक SHO Ps रूपनगर थे। इन्हें सेक्युरिटी में भेजा गया है।
11, सुनील कुमार गुप्ता अब SHO मायापुरी होंगे
12, राम मेहर को Ps नेताजी सुभाष प्लेस का SHO बनाया गया है।
13, मधुकर राकेश अब SHO विकासपुरी होंगे।
14, संजय कुमार को Ps द्वारका नार्थ का SHO बनाया गया है।
15, जसमोहिन्दर सिंह चौधरी अब Ps रणहौला SHO होंगे।
Leave a Reply