दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के ACP गोविंद शर्मा की टीम के हत्थे चढ़े दो खूंखार आतंकी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने समय रहते दिल्ली से दो खूंखार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर दशहतगर्दों द्वारा देश मे एक बड़ी आतंकवादी साजिश की कोशिश को नाकाम कर दिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
पकड़े गए दोनों आतंकवादियों की पहचान 24 वर्षीय परवेज और 19 वर्षीय जमशेद के रूप में हुई है। यह दोनों आतंकवादी देश मे सक्रिय दशहतगर्द संगठन ‘आईएसजेके’ के सक्रिय सदस्य बताये जाते हैं।
दोनों आतंकियों के पास से दो पिस्टल, दस कारतूस व चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पूछताछ में दोनों आतंकियों ने बताया कि बरामद हथियार वह उत्तरप्रदेश के अमरोहा से लाये थे, जिसे कश्मीर ले जा रहे थे।
पुलिस टीम ने दोनों आतंकियों को दिल्ली की जामा मस्जिद के पास से गुरुवार की रात करीब पौने 11 बजे उस समय गिरफ्तार किया, जब यह दोनों जम्मू के लिये बस पकड़ने की कोशिश में थे।
दोनों आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के तेज-तर्रार एसीपी गोविंद शर्मा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इस टीम में इंस्पेक्टर सुनील, इंस्पेक्टर रविन्द्र त्यागी व इंस्पेक्टर कैलाश सहित करीब एक दर्जन जांबाज पुलिसकर्मी शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*