
नई दिल्ली। जस्टिस रंजन गोगोई को देश के अगले प्रधान न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया है। वह 3 अक्टूबर को अपना पद संभालेंगे। जस्टिस गोगोई वर्तमान सीजेआई दीपक मिश्रा की जगह लेंगे। जस्टिस मिश्रा 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं।
18 नवंबर 1954 को जन्मे जस्टिस गोगोई ने 1978 में वकालत शुरू की थी। उन्होंने संवैधानिक, टैक्सेशन और कंपनी मामलों में गुवाहाटी हाईकोर्ट में लंबे समय तक वकालत की। उन्हें 28 फरवरी, 2001 को गुवाहाटी हाईकोर्ट में ही परमानेंट जज के रूप में नियुक्त किया गया।
9 सितंबर 2010 को जस्टिस गोगोई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया। 12 फरवरी 2011 को उन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। इसके बाद 23 अप्रैल 2012 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त किया गया।
Leave a Reply