नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने करीब आधा दर्जन वारदातों मे संलिप्त शातिर अपराधी ‘चोपड़ा’ को उसके दो अन्य प्रमुख शागिर्दों के साथ गिरफ्तार कर, Ps नारायणा इलाके मे घटित ब्लाइंड चोरी कांड का खुलासा करते हुए, चोरी हुए पूर्ण सामानों की बरामदगी कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, वेस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी विचित्र वीर के मार्गदर्शन व अबतक डेढ़ सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके Ps नारायणा के SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर मुकेश यादव, हेड कांस्टेबल भूपेश, सागरमल और बिजेंद्र शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए गिरोह सरगना की पहचान उमेश कार्की उर्फ चोपड़ा के रूप मे हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।