दिल्ली: 13 संगीन मामलों मे संलिप्त इनामी दुर्दांत अंतर्राज्यीय लुटेरा ‘रियाजुद्दीन’ धरा गया, क्राइम ब्रांच (AEKC) के ACP सुशील कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 13 संगीन मामलों मे संलिप्त इनामी दुर्दांत अंतर्राज्यीय लुटेरा ‘रियाजुद्दीन’ को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (AEKC) के ACP सुशील कुमार के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर विकास राणा के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर मनोज, थानेदार संजीव तोमर, हेड कांस्टेबल दीपक त्यागी, सुशील, अनुज व निशांत शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए खतरनाक लुटेरे की पहचान राजू उर्फ रियाजुद्दीन, निवासी रुक्कन सराय मोहल्ला, बुलंदशहर (उत्तरप्रदेश) के रूप मे हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त मे लुटेरा

पकड़े गए शातिर लुटेरे की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इसके खिलाफ दिल्ली व निकटवर्ती राज्यों के विभिन्न थानों में 13 संगीन मामले पहले से दर्ज हैं।

ACP सुशील कुमार

बता दें कि यह वही लुटेरा है, जिसने एक अक्टूबर, 22 की सुबह दिनदहाड़े राजधानी मे स्थित एक ज्वैलरी शॉप मे सशस्त्र लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले मे दिल्ली पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।