नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के अशोक विहार इलाके में घटित ब्लाइंड चोरी कांड का खुलासा करते हुए, चोरी हुए पूर्ण सामानों की बरामदगी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन, नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन तथा Ps अशोक विहार के SHO इंस्पेक्टर अजय नेगी के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर नवीन, हेड कांस्टेबल करण, रोहताश, बजरंग व कांस्टेबल भूपेश शामिल थे।
पकड़े गए आरोपियों मे एक नाबालिग के अलावा पहले से डकैती की वारदात मे शामिल 40 वर्षीय गगन धवन, पुत्र महेंद्र पाल, निवासी बुराड़ी, दिल्ली शामिल हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।