दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय इमीग्रेशन रैकेट का खुलासा, IGI एयरपोर्ट DCP देवेश कुमार मलाह के मार्गदर्शन मे Ps IGI एयरपोर्ट SHO यशपाल सिंह की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो शातिर एजेंट को गिरफ्तार कर एक अंतरराष्ट्रीय इमीग्रेशन रैकेट का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियो मे एक श्रीलंकन मूल का है। जबकि दूसरा आरोपी तमिलनाडु का रहने वाला बताया जाता है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी देवेश कुमार मलाह के मार्गदर्शन, ACP वीरेंद्र मोर के निर्देशन तथा आईजीआई एयरपोर्ट थाने के SHO इंस्पेक्टर यशपाल सिंह के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे तेज-तर्रार इंस्पेक्टर सतीश यादव व हेड कांस्टेबल दिनेश सहित एक दर्जन अनुभवी पुलिसकर्मी शामिल थे।
पकड़े गए दोनो शातिर आरोपियों की पहचान श्रीलंकाई 63 वर्षीय महथिराज और तमिलनाडु निवासी 56 वर्षीय सेल्वकुलेन्द्रन के रूप मे हुई है।

आईजीआई एयरपोर्ट SHO यशपाल सिंह

कड़ी मशक्कत के बाद पकड़े गए उपरोक्त दोनो आरोपियों से इमीग्रेशन फ्रॉड के कई मामले खुले हैं, ऐसी खबर आ रही है।
उल्लेखनीय है कि आईजीआई एयरपोर्ट SHO यशपाल सिंह के नेतृत्व मे आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस द्वारा पिछले एक माह में इमीग्रेशन फ्रॉड में शामिल करीब 2 दर्जन आरोपी पकड़े गए हैं। जबकि करीब एक दर्जन इमीग्रेशन रैकेट का खुलासा हुआ है।