नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के उत्तरी इलाके में सक्रिय दो ऐसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो स्नैचिंग/चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे। पकड़े गए अपराधियों की पहचान चमन उर्फ चिंटू व अंकित उर्फ लेफ्टि के रूप में हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, सराय रोहिला सब डिवीजन के ACP राकेश त्यागी के निर्देशन तथा सराय रोहिला थाने के SHO इंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर शंभु कुमार झा, कांस्टेबल जितेंद्र व कांस्टेबल राजेश शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि सराय रोहिला थाना क्षेत्र में 29 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे दो अज्ञात युवकों ने डरा-धमकाकर रविदास नामक एक युवक से साढ़े सात हजार रुपये जबरन छीन लिए थे, जब रवि दास अपनी फैक्ट्री से पेमेंट लेकर घर लौट रहा था।
सराय रोहिला थाने की पुलिस ने पीड़ित रविदास के बयान पर इस बाबत मुकदमा दर्ज कर, सूक्ष्मता पूर्वक मामले की पड़ताल की, तो शक चमन व अंकित नामक दो शख्स पर गया। फिर पुलिस टीम ने इन दोनों बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू की। पुलिस टीम की मेहनत रंग लाई। वारदात के मात्र 24 घंटे के अंदर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर, पुलिस टीम ने इनसे रविदास से छीनी गई पूरे साढ़े सात हजार रकम की बरामदगी भी कर ली।
पकड़े गए दोनो आरोपियों में 21 वर्षीय चमन उर्फ चिंटू, पुत्र भवानी सिंह, निवासी 4010, गली अहिरन पहाड़ी धीरज, आजाद मार्किट(दिल्ली) गिरोह का सरगना बताया जाता है। जबकि 19 वर्षीय अंकित उर्फ लेफ्टि, पुत्र राकेश, निवासी बी-1057, शास्त्री नगर(दिल्ली) एक उभरता हुआ अपराधी है।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।