दिल्ली: शागिर्द के साथ गिरफ्तार ‘ऑटो चालक लूटकांड’ के मास्टरमाइंड से खुले आधा दर्जन मामले, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आर पी मीणा के मार्गदर्शन में Ps जामिया नगर SHO सतीश कुमार, SI लियाकत अली, HC जितेंद नगर, कांस्टेबल ओमप्रकाश, अनिल व अटल की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के Ps जामिया नगर इलाके में घटित ‘ऑटो चालक लूटकांड’ का खुलासा करते हुए, लूट की पूर्ण सामानों की बरामदगी के साथ वारदात के मास्टरमाइंड ‘टांडा’ सहित उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों से कई मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ, करीब आधा दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है।

डीसीपी आर पी मीणा

यह कामयाबी मिली है, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आर पी मीणा के मार्गदर्शन, Ps जामिया नगर SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार के निर्देशन तथा तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर लियाकत अली के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल जितेंद्र नागर, कांस्टेबल ओमप्रकाश, अनिल व अटल शामिल थे।

SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार

पकड़े गए लुटेरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 29 वर्षीय अरशद उर्फ टांडा, पुत्र अनवर अली, निवासी बाटला हाउस, जामिया नगर (दिल्ली) और 27 वर्षीय मोहम्मद सैफ उर्फ सैफ अली खान, पुत्र सलाउद्दीन, निवासी बाटला हाउस, जामिया नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने इन दोनों शातिर लुटेरों को जोगाबाई एक्सटेंशन इलाके से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह दोनो अपराधी वारदात के लिये अपने किसी शिकार की तलाश में थे।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरे

बता दें कि यह वही अपराधी हैं, जिन्होंने 3 सितंबर, 21 की तड़के करीब पौने चार बजे बाटला हाउस स्थित पहलवान चौक के पास एक ऑटो चालक को उस समय लूट लिया था, जब पीड़ित यात्रियों के इंतजार में था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।