नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली के सावन पार्क स्थित हरिजन कॉलोनी में करीब 40 साल पुरानी एक चार मंजिला इमारत बुधवार की सुबह अचानक गिर जाने से 12 शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमे पांच शख्स की मौत हो जाने की खबर आ रही है।
(SHO शरत चंद्र निर्मल)
खबर के अनुसार इस मकान में कुल 23 शख्स रहते थे।। हादसे के समय 11 शख्स बाहर थे। जबकि 12 शख्स मकान के अंदर थे। मामले में स्थानीय भारत नगर थाने में इस बाबत मकान मालिक सहित तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि हादसे की सूचना मिलने पर भारत नगर थाने की पुलिस सबसे पहले मौके पर पहुंच गई थी। थाने के SHO इंस्पेक्टर शरत चंद्र निर्मल के नेतृत्व में कांस्टेबल राकेश, नवीन, सोमवीर, महेंद्र व होमगार्ड विजय सहित कई पुलिसकर्मियों ने असाधारण साहस का परिचय देते हुए स्थानीय नागरिकों के सहयोग से हादसे के शिकार आठ लोगों को मलबे के ढेर से निकाला। इसके बाद एनडीआरएफ व अन्य बचाव दल ने चार लोगों को रेस्क्यू किया।
पुलिस तफ्तीश जारी है।
Leave a Reply