नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ स्नैचिंग/वाहन चोरी/मोबाइल चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे ‘बुगला गिरोह’ के मास्टरमाइंड को उसके पांच अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों से चोरी की एक बाइक, एक स्कूटी, छह मोबाइल फोन व मास्टर चाबियां की बरामदगी के साथ, इनसे 10 वारदातों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी IPS प्रणव तायल के मार्गदर्शन, प्रशांत विहार सब डिवीजन की ACP आरती शर्मा के निर्देशन तथा बुद्ध विहार थाने के SHO इंस्पेक्टर खेमेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल राजेश, अब्दुल, कांस्टेबल सुरेश, उमेद, विकास, सतीश व अनिल शामिल थे।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 26 वर्षीय सोनू उर्फ बुगला, निवासी नांगलोई (दिल्ली), 23 वर्षीय अनिल उर्फ दीपक, निवासी विजय विहार (दिल्ली), 45 वर्षीय जीतू, निवासी विजय विहार (दिल्ली), 26 वर्षीय प्रदीप उर्फ पड्डा, निवासी विजय विहार, फेस-2 (दिल्ली), 26 वर्षीय राजेंद्र उर्फ गोलू, निवासी विजय विहार, फेस-1 (दिल्ली) और 25 वर्षीय राजेंद्र कुमार, निवासी सेक्टर 24, रोहिणी (दिल्ली) के रूप में हुई है। इनमे गिरोह के दी रिसीवर हैं।
पकड़े गए अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे गिरोह सरगना सोनू उर्फ बुगला पर 3, अनिल पर 3 व जीतू पर 2 मामले पहले से राजधानी के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वहीं प्रदीप Ps विजय विहार का घोषित अपराधी बताया जाता है।
बता दें कि यह वही गिरोह है, जिसने 4 अगस्त की रात करीब पौने आठ बजे इलाके में गुर्फ़न नमक एक शख्स के साथ स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है। जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम का प्रयास लगातार जारी है।