नई दिल्ली। 19 संगीन वारदातों को अंजाम देकर उत्तरप्रदेश और दिल्ली एनसीआर में आतंक का पर्याय बने/’टॉप 10′ खूंखार अपराधियों में शुमार अन्तर्राज्यीय वांटेड खूंखार अपराधी/आर्म्स सप्लायर दानिश उर्फ सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
पकड़े गए शातिर अपराधी से .32 बोर का एक लोडेड पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 3 सिंगल शॉट पिस्टल व 30 जिंदा कारतूस की बरामदगी के साथ, दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में दर्ज में लूट/स्नैचिंग के करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामलों का खुलासा हुआ है।
पकड़े गए खूंखार अपराधी की पहचान 28 वर्षीय दानिश उर्फ सलमान, पुत्र मोहम्मद केशर, निवासी श्यामपुरी, थाना खतौली, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन, स्पेशल सेल(लोदी कॉलोनी) के ACP ह्रदय भूषण के निर्देशन तथा तथा इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी व इंस्पेक्टर राहुल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर राहुल खोखर, उमेश कुमार, राजकुमार, ASI सतेंद्र कुमार, ओमवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, राजकुमार, सत्येंद्र सिंह, बलवंत सिंह राणा, सत्येंद्र राणा, हेड कांस्टेबल रविंद्र शर्मा, दीपक, नवीन, अंकित त्यागी, अंकित देशवाल, ललित त्यागी, कांस्टेबल ललित राठी, कपिल देव, मुकेश, धर्मराज, राजवीर, अमित, अवधेश तोमर और विकास शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके से मुठभेड़/हाथापाई के बाद धरे गए अन्तर्राज्यीय वांटेड दुर्दांत अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, यह बहुत लंबी है। उत्तरप्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर स्थित Ps खतौली के घोषित अपराधी इस आरोपी के खिलाफ पश्चिमी उत्तरप्रदेश और दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में डकैती, लूट, स्नैचिंग, हत्या का प्रयास, यूपी गुंडा एक्ट व चोरी सहित 19 संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं यह यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में डकैती और चोरी के कई मामलों में वांछित था। इसके अलावा इस आरोपी को मेरठ (यूपी) पुलिस ने फरवरी, 2021 में ‘टॉप 10’ वांटेड अपराधियों में शामिल कर रखा था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।