नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने लूटपाट, झपटमारी व वाहन चोरी की घटनाओं से आतंक का पर्याय बने खूंखार अंतर्राज्यीय अपराधी राहुल सेठी उर्फ गुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (AGS) के ACP नरेश कुमार के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार व इंस्पेक्टर गुलशन यादव के संयुक्त नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर सचिन गुलिया, थानेदार मुकेश, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, धर्मराज, विनोद, श्याम सुंदर, पप्पू तथा कांस्टेबल धीरज शामिल थे।
ACP नरेश कुमार
पकड़े गए शातिर अपराधी की पहचान 30 वर्षीय राहुल सेठी उर्फ गुल्लू, निवासी सागरपुर (दिल्ली) के रूप मे हुई है।
यह अपराधी विकासनगर इलाके से उस समय पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा, जब यह जहांगीरपुरी से चोरी हुई एक बाइक पर इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश मे था।
राजधानी के सागरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर इस अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इसके खिलाफ दिल्ली व हरियाणा के विभिन्न थानों मे 50 से ज्यादा मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं यह दिल्ली व हरियाणा के 9 मामलों मे वांछित के साथ, 5 वारदातों मे भगोड़ा था। इसके अलावा इस अपराधी की गिरफ्तारी से दिल्ली व हरियाणा के तीन मामलों के खुलासे की खबर है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।