दिल्ली: 60 लाख की ‘चरस’ के साथ अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर ‘माली’ धरा गया, क्राइम ब्रांच के Joint CP आलोक कुमार के मार्गदर्शन में ACP गिरीश कौशिक की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नेपाल से संचालित एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर ‘माली’ को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शातिर ड्रग्स तस्कर से उत्तम गुणवत्ता वाली 15 किलोग्राम ‘चरस’ की बरामदगी हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्किट में 60 लाख रुपया बताई जाती है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

IPS आलोक कुमार(Joint CP, क्राइम, दिल्ली पुलिस)

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आलोक कुमार के मार्गदर्शन, क्राइम ब्रांच (इंटर-बॉर्डर गैंग्स इन्वेस्टीगेशन स्क्वाड) के ACP गिरीश कौशिक के निर्देशन तथा सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह व सब इंस्पेक्टर युद्धवीर सिंह के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार रामलाल, हेड कांस्टेबल राजीव सहरावत, सुनील, तेज-तर्रार कांस्टेबल कुलदीप, गजानंद, ओमप्रकाश, मंजीत, महेश व मुकेश शामिल थे।

ACP गिरीश कौशिक

पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर की पहचान नंदलाल माली उर्फ माली, निवासी बीरगंज (नेपाल) के रूप में हुई है। इसे दिल्ली के द्वारका इलाके से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह आरोपी ‘चरस’ की सप्लाई किसी अन्य ड्रग्स तस्कर को देने जा रहा था।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार व साउथ एशियन कंट्रीज में ड्रग्स की सप्लाई में संलिप्त था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।