दिल्ली: आधा दर्जन वारदातों में संलिप्त शातिर स्नैचर नीरज से खुले कई मामले, बाहरी दिल्ली के डीसीपी परविंदर सिंह के मार्गदर्शन में Ps मुंडका SHO गुलशन नागपाल, CT बिजेंद्र व जितेंद्र की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली इलाके में ताबड़तोड़ स्नैचिंग की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे शातिर स्नैचर नीरज को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी से छीने गए तीन मोबाइल फोन तथा वारदात में इस्तेमाल सेविंग ब्लेड व कैंची की बरामदगी के साथ, स्नैचिंग के करीब आधा दर्जन वारदातों के खुलासे की खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में स्नैचर

यह कामयाबी मिली है, बाहरी दिल्ली के डीसीपी परविंदर सिंह के मार्गदर्शन, मुंडका थाने के SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल के निर्देशन तथा कांस्टेबल बिजेंद्र व कांस्टेबल जितेंद्र के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।
पकड़े गए शातिर स्नैचर की पहचान नीरज कुमार, पुत्र रामकुमार मंडल, निवासी जे जे कॉलोनी, सावदा (दिल्ली) के रूप में हुई है। इसे इलाके के मेट्रो पिलर नंबर 582 के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था।

SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल (कुशल निर्देशन)

पकड़े गए स्नैचर के खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।