नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 20 मई, 2022 की रात करीब 10 बजे बिंदापुर थाना क्षेत्र में घटित ‘विकास यादव हत्याकांड’ में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (AGS) के ACP नरेश यादव के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर अनिल व इंस्पेक्टर अरविंद के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार राजबीर, महेश, रंधावा, पवन, हेड कांस्टेबल योगेश, रवि, संदीप, कांस्टेबल हेमंत और राधेश्याम शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए आरोपी की पहचान कानन के रूप में हुई है, जो अजित मद्रासी गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जाता है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।