दिल्ली के बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिल्ली के एक बड़े कारोबारी सौरभ के अपहरण कांड की गुत्थी मात्र 36 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। बता दें कि मामले में पीड़ित कारोबारी के परिजनों से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस टीम ने सूक्ष्मता पूर्वक पड़ताल के बाद कारोबारी की सकुशल बरामदगी के साथ दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
मामले के खुलासे के लिए बाहरी दिल्ली ऑपरेशन सेल के एसीपी दिनेश कुमार ने जिला स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर मलिक के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम में तेज-तर्रार व अनुभवी सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के अलावा, सब इंस्पेक्टर प्रहलाद, महिला सब इंस्पेक्टर नीशू, ASI राजबीर, ASI संजय, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र व कॉन्स्टेबल सुनील, हनुमान और राजेन्द्र शामिल थे।
Leave a Reply