नई दिल्ली। आज क्षत्रपति साहूजी महाराज का जन्मदिन और नशामुक्ति दिवस मछली पार्क, किशनगढ़, वसंत कुंज (दिल्ली) में बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
अवसर पर दिल्ली सरकार की मान्यता प्राप्त ‘दिप एंड कंपनी’ के कलाकारों ने अपने अभिनय से शमा बांध दिया । बता दें कि कार्यक्रम में ngo ‘श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्थान’ ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश जनता दल यूनाइटेड (बिज़नेस सेल) के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने की। उक्त अवसर पर सत्येंद्र ने विस्तार से क्षत्रपति साहूजी महाराज के जीवन के बारे में बताया और नशामुक्त समाज का आहवान किया। कार्यक्रम को जदयू सचिव सुजीत कुमार, रघुनाथ सिंह , भाई बी के सिंह पटेल ने भी संबोधित किया । वहीं पर्व पटेल और अनुष्का के डांस ने दर्शकों का मन मोह लिया ।
इस अवसर पर दीवान सिंह, सुरजन सिंह, हनुमंत पांडेय ( योगगुरु ) ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में करीब 500 लोग उपस्थित थे ।
Thanks for useful news…..we like it.