पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जदयू में हुए शामिल

पटना सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को जेडीयू की सदस्यता ले ली है। पटना में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

41 साल के प्रशांत किशोर के राजनीति में आने की अटकलें लगातार चल रही थीं जिसके बाद आज इसकी पुष्टि भी हो गई। किशोर 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी, बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के लिए काम कर चुके हैं।

पीके के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर को चुनाव में जीत की गारंटी माना जाता है। साल 2014 के चुनाव प्रचार में बीजेपी के प्रचार को उन्होंने ‘मोदी लहर’ में बदल दिया था और नतीजा बीजेपी की बंपर जीत के तौर पर सामने आया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*