पटना। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर जहां एक तरफ हिसंक वारदातें हुई हैं वहीं दूसरी ओर इस पर सियासत भी तेज हो गई है। बिहार में बंद के दौरान हुई हिंसा के लिए तेजस्वी यादव ने सांसद पप्पू यादव को जिम्मेदार ठहराया है।
तेजस्वी ने कहा कि कहा कि बीजेपी के एजेंट के रूप में पप्पू यादव काम कर रहे हैं। हम शांतिपूर्ण तरीके से चलने वाले लोग हैं। बीजेपी फ़ंड से नकारात्मक राजनीति करने और नारी सम्मान के नाम पर महिला अधिकारियों को प्रताड़ित करने वाले कुछ एजेंट जो नेता कम अभिनेता ज़्यादा है बिना बुलाए बंद में शामिल होकर बीजेपी के इशारों पर सरकारी संपति की तोड़फोड़ कर बिहार को बदनाम कर रहे है ताकि बीजेपी से और ज़्यादा फ़ंड मिलें।
गौरतलब है कि बंद के दौरान सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना में कई बसों में तोड़फोड़ की है। यहां राजेंद्र नगर रेलवे टर्मिनल के बाहर बसों पर पत्थरों और लाठी से हमला किया गया। साथ ही बिहार के कई शहरों में हिंसा हुई है।
Leave a Reply