– बिपिन मिश्र/नजीम अहमद
कोलकाता(एजेंसी)। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख सुश्री ममता बनर्जी आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी।
राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने सुश्री बनर्जी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।उन्होंने बंगला भाषा में शपथ ली।सुश्री बनर्जी पहली बार वर्ष 2011 में राज्य की मुख्यमंत्री बनी थी।
उल्लेखनीय है, कि इस बार के पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में सुश्री बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का भाजपा से कड़ा मुकाबला था, लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक सीटों से वापसी की है।एल.एस।