
बिहारशरीफ। लहेरी थाना इंस्पेक्टर ने गुप्त सूचना के आधार पर रामचंद्रपुर बस स्टैंड से वर्दी का रौब दिखाकर लोगों से रूपये की वसूली करने वाले एक नकली सिपाही को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा यह आरोपी बेहद ही शातिराना अंदाज में वर्दी का धौंस दिखाकर लोगों से ठगी किया करता था।
गिरफ्तार युवक की पहचान झारखण्ड के झुमरी तलैया निवासी सौरभ कुमार के रूप में की गई है। यह वर्तमान में मथुरिया मोहल्ला में अपने रिश्तेदार के घर रह रहा था।गिरफ्तारी का दौरान मौके पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों को यह समझ नहीं आ रहा था कि पुलिस की वर्दी पहने युवक को क्यों पकड़ा गया?
बता दें कि आरोपी कई दिनों से वसूली में जुटा था। इसने एक वर्दी खरीद ली थी, जिसे पहनकर वह खुद को लहेरी थाना का सिपाही बताता था।
थानाध्यछ वीरेंद्र यादव ने बताया की एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।
Leave a Reply