यूपी में ‘पद्मावत’ के विरोधियों पर सरकार की टेढ़ी नजर!

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फ़िल्म ‘पद्मावती’ पर पूरे देश मे हो रहे बवाल के बीच उत्तरप्रदेश सरकार के प्रवक्ता व राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का ताजा बयान आया है, कि उत्तरप्रदेश सरकार ‘पद्मावत’ की स्क्रीनिंग के लिए प्रदेश के सिनेमाघरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। यह जानकारी सिंह ने बुधवार को मीडिया को देते हुए कहा कि ‘पद्मावती’ के रिलीज पर उत्तरप्रदेश के सिनेमाघरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

सिंह ने मीडिया से कहा कि उत्तरप्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद पिछले एक वर्ष में प्रदेश में कोई जंगलराज नही है। प्रदेश में अमन-चैन व लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि हम प्रदेश के सिनेमाघरों की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और यदि किसी ने कानून हाथ मे लेने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*