नई दिल्ली। स्वतंत्रता सेनानी व समाजसेवी महाशय मंगत राम जी की 121वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को ज्ञान कुंज पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिक महोत्सव,महाशय मंगत राम जी स्मारक स्थल जौनापुर,नयी दिल्ली में मनाया।
उक्त अवसर पर बच्चों को कला व खेल के लिए पुरस्कार प्रदान किये गये। जिसमें बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने वहाँ उपस्थित अभिभावकों व मेहमानों का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में चेयरमेन प्रकाश महाशय जी, मेनेजर डॉ० जे० पी० मिश्रा जी, स्कूल संस्थापक सुखबीर महाशय जी, मुख्य अतिथि सत्येन्द्र कुमार, अध्यक्ष ( बिज़नेस सेल ) दिल्ली प्रदेश जनता दल यूनाइटेड, श्रीमती अनिता आहूजा व प्रिन्सिपल सुमन धनकर सहित भारी संख्या लोग उपस्तित थे।
अवसर पर सत्येन्द्र कुमार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और देशभक्त बनने का आह्वान किया ।
Thank you vivekanand jee….. Excellent.