लातेहार(झारखंड)। चंदवा पुलिस ने बीती रात विशेष छापामारी अभियान चलाकर पीएलएफआई के उग्रवादी आशेश्वर गंझू को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया। निःसंदेह यह पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
इस संदर्भ में चंदवा थाना प्रभारी मोहन पांडे ने मीडिया को बताया कि पीएलएफआई का यह उग्रवादी महुआ मिलान रेलवे स्टेशन के पीछे सड़क बनाने वाली कंपनी की वाहनों को आग के हवाले कर दिया था इस घटना के अलावे यह उग्रवादी लातेहार जिले में कई घटनाओं को अंजाम देने में संलीप्त रहा है।
Leave a Reply