वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव में फैशन शो को लेकर युवाओं में उत्साह

नईदिल्ली-

वैश्विक फिल्म महोत्सव में फैशन शो के आयोजन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रही है। वैश्विक फिल्म महोत्सव में खास तौर पर युवाओं के लिए फैशन शो रखा गया है। जिसमें युवा काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। गौरतलब है कि वैश्विक फिल्म महोत्सव 25 से 30 दिसंबर तक कांस्टिट्यूशन क्लब  नईदिल्ली में आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वैश्विक फिल्म महोत्सव से नए आयाम का शुभारम्भ भी विश्वगुरु भारत कर रहा है इससे विश्व को एक नया संदेश जाएगा। जो इस कार्यक्रम के द्वारा ऐतिहासिक पहल है। यह अपनी तरह का विश्व का अनूठा कार्यक्रम है।

विश्व मित्र परिवार की महासचिव भावना त्यागी ने कहा है कि विश्व मित्र परिवार वसुधैव कुटुम्बकम पर आधारित संपूर्ण वैज्ञानिक भारतीय संस्कृति एवं प्रकृति पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तथ्य को ध्यान में रखकर वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया है इसमें युवाओं के लिए काफी मौका है। जिस प्रकार से अभी तक युवाओं ने उत्साह दिखाया है वह लाजवाब है। निश्चिततौर पर इस फिल्म महोत्सव में कई क्रिएटिव फिल्में दिखाई जाएंगें जिसमें खास भागीदारी युवाओं का ही होगा। भावना त्यागी भारतीय ने कहा है कि विश्व मित्र परिवार संस्था संपूर्ण पर्यावरण संरक्षण महाभियान चला रही है इसके अंतर्गत वर्ष भर कुछ सार्थक प्रयास करते रहे हैं। जिसमें पूरे भारत सहित विश्व भर के सामाजिक कार्यकर्ता, विद्वान, विदूषी, विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, शिक्षाविद्, प्रकृति प्रेमी, पर्यावरणविद् किसान, महिला विद्यार्थी, संस्था आदि सभी तरह के व्यक्तित्व भाग लेते हैं। भावना त्यागी भारतीय ने कहा कि वैश्विक फिल्म महोत्सव से नए आयाम का शुभारम्भ भी विश्वगुरु भारत से हो तो विश्व को एक नया संदेश जाएगा। जो इस कार्यक्रम के द्वारा ऐतिहासिक पहल होगी। यह अपनी तरह का विश्व का अनूठा कार्यक्रम है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*