कोलकाता-
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाया है। इसके बाद उनके करियर डवांडोल होने लगा है। कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने शमी के साथ दिया है और इसके लिए बीसीसीआई को पारिवारिक लड़ाई को समझने को कहा है।
वहीं दूसरी ओर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रिश्तेदारों ने उनकी पत्नी हसीन जहां के वकील जाकिर हुसैन से मुलाकात की। इनका प्रयास है कि शमी और उनकी बीवी के बीच चल रहे विवाद का कोर्ट से बाहर कोई हल निकाला जाए। हसीन के वकील ने बातचीत की बात स्वीकारी लेकिन इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी देने से उन्होंने इनकार कर दिया। सूत्रों ने यह भी बताया, ‘दोनों परिवारों के वरिष्ठों में भी बातचीत चल रही है।’ इसके साथ ही शमी के परिवार के बड़े लोग कोलकाता के वकीलों से भी संपर्क में हैं।
Leave a Reply