बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस अमीषा पटेल पिछले कुछ दिनों से अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, इन दिनों अमीषा पटेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं और वह लगातार अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इनमें से कुछ तस्वीरों में वह काफी बोल्ड लुक में भी नजर आईं. जिस वजह से उन्हें ट्रोलर्स के कमेंट्स का भी शिकार होना पड़ा।
अमीषा ने साल 2000 में फिल्म कहो न प्यार है से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म उस वक्त की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी और इस फिल्म के लिए अमीषा को बेस्ट एक्टर डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था, लेकिन अब अमीषा बड़े पर्दे पर ज्यादा एक्टिव नहीं है और काफी वक्त से वह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं।
अमीषा ने ‘गदर’ और ‘हमराज’ जैसी सुपरहिट फिल्में भी दी हैं लेकिन अब बड़े पर्दे से दूरियां बनाने के बाद वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह बॉलीवुड में एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करना चाहती हैं और इसके लिए वह काफी कोशिशें कर रही हैं. अमीषा ने कुछ साउथ फिल्मों में भी काम किया है।
Leave a Reply