
हरियाणा। रेवाड़ी गैंगरेप मामले में पीड़िता के परिजनों को सरकार ने बतौर मुआवजा दो लाख रुपए का चैक दिया था, जिसे परिजनों ने वापस लौटा दिया है। पीड़िता की मां ने कहा है कि शनिवार को कुछ अधिकारी मुझे मुअावजे का चैक देने आए थे, जिसे मैं आज लौटा रही हूं। हमें मुआवजा नहीं न्याय चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब तो पांच दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है। सरकार मेरी बेटी की आबरू की कीमत लगा रही है। इस दौरान वे अपनी बेटी की तबीयत को लेकर चिंतित नजर आईं। उन्होंने कहा, “बेटी को उचित इलाज तक नहीं मिल रहा। डिप्रेशन में जाने की बात कहकर बेटी से मिलने भी नही दे रहे डॉक्टर। मेरी बेटी को बूचड़खाने में लाकर पटक दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे इंसाफ चाहिए। चेक का क्या करेंगे, उनको अरेस्ट करो और मुझे इंसाफ दो। दरिंदे हाथ नहीं आए हैं। ये पांचवां दिन है। मुझे न्याय चाहिए। यह दो लाख हैं, मुझे दो करोड़ भी नहीं चाहिए। मुझे इंसाफ चाहिए। ये चेक जिसने भी दिया है मैं हाथ जोड़कर वापस करना चाह रही हूं। मेरा प्रशासन से अनुरोध है।”
Leave a Reply