कोलकाता। बंगाल में एनआरसी की अनुमति नही देंगे: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर राज्य में ‘हिंसा की राजनीति’ का सहारा लेने और विपक्षी पार्टियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। राज्य में हुए पंचायत चुनाव का हवाला देते हुये सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा के सदस्य उन गुंडों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं, जो पहले माकपा के लिए काम करते थे।

तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर यहां एक रैली को संबोधित करते हुये ममता ने कहा कि हत्या की राजनीति का सहारा लेने के बावजूद पूर्व में माओवादियों के गढ़ रहे जंगलमहल में बीजेपी केवल कुछ सीटें ही जीत पाई। राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के बारे में उन्होंने कहा उनकी सरकार किसी भी परिस्थिति में इसकी अनुमति नहीं देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बंगाल में एनआरसी की अनुमति नहीं देंगे। वे (बीजेपी नेता) हमें चुनौती दे रहे हैं। अगर हमें चुनौती दिया जाएगा, तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम बंगाल टाइगर्स हैं। अगर एक भारतीय नागरिक को विदेशी बताया जाता है, तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*