जदयू ने मनाया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड द्वारा शनिवार यानी 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन मछली पार्क (झील पार्क), किशनगढ़, सेक्टर -A, पॉकेट b&c, वसंत कुंज, नई दिल्ली में बड़े धूम धाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता जदयू(व्यावसायिक प्रकोष्ठ) के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने की। जबकि मुख्य अतिथि मीडिया प्रभारी व POLICE POST के संपादक विवेकानंद चौधरी तथा मराठा सेवा संघ(दिल्ली प्रदेश) के अध्यक्ष कमलेश पाटिल थे। समारोह में करीब पांच सौ से ज्यादा लोगों ने शिरकत की।

उक्त अवसर पर दिल्ली प्रदेश(व्यावसायिक प्रकोष्ठ) के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बाबा साहेब अम्बेडकर के बारे में विस्तार से बताया। जबकि मीडिया प्रभारी विवेकानंद चौधरी ने अम्बेडकर को सभ्य समाज का अगुआ बताया। इनके अलावा सचिव सुजीत कुमार व महिला अध्य्क्ष श्रीमति मालती राय ने भी बाबा साहेब अंबेडकर जी को याद किया ।

समारोह में योगाचार्य हनुमंत पांडेय, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, मंजू पांडेय, अलका मिश्रा, प्रीति दयाल, पूनम शुक्ला, रोमा देवी, वंदना मौर्या, सुनीता, सोनू, राजेन्द्र मडके, रामा भगत, संजय कुमार गौतम, अनुष्का पटेल, पर्व पटेल, दिलीप कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उपहार दिए गए। बिज़नेस सेल अध्य्क्ष सत्येन्द्र कुमार ने बाबा साहेब अंबेडकर जी की कुछ अनछुए पहलू  , संविधान की देन को भी याद किया ।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*