टीम इंडिया ने जीता अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018

माउंट माउंगानुई – अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 ने एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन किया। भारत ने फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। यह भारतीय टीम की चौथी अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी है। इस मैच में कप्तान पृथ्वी शॉ ने मंजोत कालरा के साथ मिलकर जबरदस्त ओपनिंग दी। हालांकि शॉ एवन्य की गेंद में महज 29 रन बनाकर ऑउट हो गए।

कमलेश नगरकोटी 2 विकेट लिया

मंजोत कालरा ने नॉटऑउट 101 रन की पारी खेली, वहीं हार्दिक देसाई ने नाबाद 47 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ईशान, शिवा, कमलेश नगरकोटी और अनुकूल रॉय ने 2-2 विकेट लिए। शिवम मावी महज एक विकेट ही हासिल कर पाए।  टीम इंडिया ने कंगारुओं को महज 216 रन में ऑलआउट कर दिया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक मरलो ने 102 गेंद खेल कर 76 रन बनाए। गौरतलब है कि अंडर 19 की टीम पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के कोच में निखर कर आई है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*