मियांवाली(दिल्ली) थाने के SHO लाइन हाजिर

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के डीसीपी एम एनं तिवारी ने इनकम टैक्स अफसर सहित उसके पांच अन्य साथियों की बेवजह पिटाई के मामले में शुरुआती जांच व मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर शुक्रवार की रात मियांवाली थाने के SHO इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। बहरहाल मामले की जांच इलाके के एडिशनल डी सी पी कर रहे हैं।

चर्चा के अनुसार घटना में शामिल एक सब इंस्पेक्टर व तीन कांस्टेबल को पहले ही पीड़ितों में एक एक्साइज अफसर से तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया था। एक्साइज अफसर ने इस बाबत आला अधिकारियों से शिकायत की थी, कि इन्होंने उससे 25 हजार लिए भी थे। घटना 21 जनवरी की देर रात की है।

पीड़ितों में आयकर विभाग के टैक्स असिस्टेंट, एनआरआई डॉक्टर, कस्टम अफसर, कारोबारी व छात्र शामिल हैं। इनमे से तीन सगे भाई बताये जाते हैं।

घटना के बाद पीड़ितों में से एक के पिता महावीर सिंह ने इस बाबत इलाके के डीसीपी को पत्र लिखकर मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*