दिल्ली: अन्तर्राज्यीय आर्म्स सप्लायर देवेंद्र धरा गया, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन में ACP विजय सिंह व इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अवैध आर्म्स की सप्लाई में संलिप्त अन्तर्राज्यीय आर्म्स सप्लायर देवेंद्र को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
धरे गए अपराधियों से दो पिस्टल व चार जिंदा कारतूस की बरामदगी के साथ, कुछ मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।

डीसीपी शंकर चौधरी (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

ACP विजय सिंह

पकड़े गए अन्तर्राज्यीय आर्म्स सप्लायरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड देवेंद्र, निवासी अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश) और भरत, निवासी गौतम बुद्ध नगर (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है। इन्हें पकड़ा गया। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
यह गिरोह दिल्ली/एनसीआर के अलावा उत्तरप्रदेश व हरियाणा के छोटे व बड़े अपराधियों को अवैध आर्म्स सप्लाई करने में संलिप्त था।

इंस्पेक्टर कमलेश कुमार

बता दें कि गिरोह के मास्टरमाइंड देवेंद्र पर गुंडा एक्ट, एनएसए व हत्या के मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।